Monday, 8 November 2010
अगर मैं भारत जाती
मैंने फुलबराईट ग्रेंट के लिए अपलाई किया ताकि मैं भारत जा सकूँ| अगर मैं भारत वापस जाऊँ तो मैं जयपुर में हिन्दी पढ़कर मुंबई में शोध कार्य करूँगी| अगर मैं भारत में हिन्दी पढ़ सकूँ तो शायद मैं अच्छी तरह हिन्दी बोल सकूँगी| मेरी हिन्दी को सुधारने के अलावा, मैं स्थानीय लोगों से बात करने का अभ्यास करूंगी| मैं दुबारा जयपुर में रहूंगी| अगर मैं भारत वापस जाऊँ, तो मैं बहुत खुश हूँगी| यदि ख़ासकर मैं शोध कार्य करने के लिए मुंबई लौटू तो मैं बहुत खुश हूँगी| मेरा शोध कार्य अँग्रेज़ी पढ़ने के तरीक़े के बारे में होगा| मैं ज़्यादातर सरकारी विद्यालाय में मेरा शोध करूँगी| मैं स्कूल के बाद रहूंगी और छात्रों की मदद करूँगी| शोध करने के अलावा मैं अपने मुंबई के दोस्तों से भी मिलूंगी| अगर मैं मुंबई में रहूंगी, तो मैं बरसात के मौसम का अनुभव करूँगी| सब मुंबईवाले कहते हैं कि उनको बरसात का मौसम बहुत पसंद है| मैं स्वयं देखना चाहती हूँ क्यों उनको वह मौसम पसंद है| अगर मुझे फुलबराईट न मिले, तो मैं फिर भी भारत जाना चाहती हूँ| अगर मैं दुबारा भारत जाऊँ, तो बहुत बेहतर होगा क्योंकि मैं सब लोगों के साथ बहुत ज़्यादा अच्छी तरह बात चीत कर सकूँगी|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment