Showing posts with label Anisha Chadha होली. Show all posts
Showing posts with label Anisha Chadha होली. Show all posts

Sunday, 3 April 2011

होली

मेरा सबसे मनपसन्द त्यौहार होली है. मैंने कभी खुद होली नहीं मनाई है, लेकिन बहुत मजेदार लगती है. मेरा एक सपना है कि एक साल मैं वसंत में भारत जाउंगी, और फिर मैं असली होली के देखूंगी. होली हिन्दुओ की त्यौहार है. यह भारत, नेपाल और श्री लंका में मनाई जाती है. लेकिन अब होली बहुत सारे जगह में होती है. इतवार को मिशीगन में भी होली हुई थी. कुछ जगह में होली एक या दो हफ्ते तक चलती है. लोग बहुत मजे से होली मनाते हैं. वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों पर रंगीन पौडर और पानी फेंकते हैं. लोग बाहर सडक में जाकर एक दुसरे पर रंग लगाते हैं. होली वसंत आने की खुशी में मनाये जाती है. आमतोर पर, होली मार्च या फरवरी में होती है. होली के बारे में एक कहानी है, प्रहलाद और होलिका के बारे में. कहानी जाती है कि प्रहलाद बहुत धर्मात्मा था. इस लिए, जब होलिका ने उसको लेकर आग में बैठ गई, प्रहलाद बिलकुल ठीक था. बगवान ने उस को बचा दिया. होली के एक दिन पहले, लोग लकडियाँ को अखटे करते हैं. रह को लकड़ी को आग लगा जाती है. फिर होली का असली दिन पर, लोग राख को लेकर अपने माथे पर लगाते है. यह आग की परम्परा प्रहलाद और होलिका की कहानी से आती है. मेरी माँ मुझ को होली के बारे में बता रही थी. वे मुझे अपनी बचपन की कहानियाँ सुना रही थी. मेरी माँ कहती है कि जब वे छोटी लडकी थी, होली की अगले दिन, कोई बच्चो थोड़े से रंगीन थे, स्कूल में. उन्होंने इतना मजा किया कि रंग एक दो दिनों तक नही नकला.