Showing posts with label अनिशा का सुबसे अच्छा दिन.. Show all posts
Showing posts with label अनिशा का सुबसे अच्छा दिन.. Show all posts
Sunday, 24 October 2010
अनिशा का सबसे अच्छा दिन...
मेरा सबसे अच्छा दिन हुआ था जब मै बहुत छोटी लडकी थी. उस दिन मेरी छोटी भहन पैदा हुई थी. इस वक्त मै सिर्फ दो-तीन साल की थी. उस दिन मेरे पापा और माँ अस्पताल में थे. मै एक दोस्त के घर पर थी. मेरी बहन कि पैदा होने के बाद, मेरे पापा मुझे लेने आए. फिर हम अस्पताल गए. मेने पहेली बार मेरी छोटी बहन को देखा. मुझे यह बहुत अच्छी लगी. वह बहुत छोटी थी. मेने सोचा कि वह कुछ नहीं करती. फिर मै और पापा घर गए सोने के लिए. मेरी माँ औउर छोटे बहन अस्पताल में रहे. मै और पापा हर दिन अस्पताल जाते थे, उन से मिलने. तीन-चार दिन के बाद, वे घर आए. मेरा सबसे मनपसन्द चीज़ थी मेरी छोटी बहन को गोद में पकड़ना.
Subscribe to:
Posts (Atom)