Monday, 10 January 2011

छुट्टी

मैं और मेरी सहेलिया एक छुट्टी बना रही थी. हमारी इच्छा है कि गर्मिया के बाद विशवाविघालय जाये. हम नन्तुच्केट (nantucket) टापू में घर किराये पर लेना चाहते है. पहले हम को हावाई चहाज लेना जाहिए. तब हम समुद्रतट वाले घर पर टैक्सी करेगी. हम मार्ग विवरण बहुत साहस से बने. हर रोज़ हम टापू के चारो साईकिल पर सवार होते है. वह बहुत अच्छी कसरत होगा. एक दिन हम नाव किराये पर लेकर सागर में जायेगे. हम सागर में तैरेगे. के बाद हम घर जाकर दो - तीन घंटे से आराम करेगे क्योकि हम बहुत थक जायेगे. दूसरा दिन हम कुछ सीमाचिह देखने योग्य देखेगे. हम शहर मै चारो टहलेगए. शहर में बहुत छोटी दुकाने है. वहा एक बड़ा खाना की दुकान है. हम जाकर बहुत खाना खरीदेगे तो बड़ा रात का खाना बनाना सकेगे. हम कुछ नान, मुरगी, पनीर, सव्जिया, अंडे, चावल और कुछ दूसरे चीज़े खरीदेगे. हम के साथ सब्जिया चीलेगे और काटेगे. तब सहेली सबसे अच्छा रसोइया वाला रात का खाना ख़त्म करेगी. दूसरा शाम हम शहर में भोजन शाला जायेगे. गरमी में nantucket का मौसम बहुत अच्छा है. हवा ताज़ा है क्योकि समुद्र का समीर है. उमस नही है. आसमान रोशन नीला है. अच्छी दिन पर हम सिर्फ बाहर से खेलेगे. दुसरा दिन हम टापू से गड़ी चलाकर दृरय से भ्रमण लेगे. मुझे और मेरी सहेलियों को सफर करने पसंद है और nantucket जाना जाहता है. 

No comments:

Post a Comment