Wednesday, 14 April 2010
गाँधीजी
गाँधीजी का पूर्ण नाम मोहनदास करमचंद गाँधी है, लेकिन कई लोग उसे महात्मा गाँधी कहते है. गांधीजी गुजरात में पैदा हुए थे. गाँधी जी भारत के एक राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता थे, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान. गाँधीजी के दर्शन का नाम सत्याग्रह था. सत्याग्रह का मुख्य शिक्षण अहिंसा था. गांधीजी का जन्मदिन २ अक्टूबर है. भारत से आने पहले गांधीजी साउथ अफ्रीका में वकील थे. गांधीजी का इतना सम्मान था कि अमेरिकी विश्वविद्यालयों में "सेवा गाँधी दिवस होने लगा". उनिवेर्सित्य ऑफ़ मिचिगन में हर साल "इंडियन अमेरिकेन स्टुडेंट आस्सोकिअतिओन" गाँधी डे रखते है. पिछले साल, गांधीजी के नाम में चार सौ छात्रों स्वयंसेवक करने आये थे. गाँधी जी के कहे हुए रस्ते पर चलकर भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई. कई और नेताएं जो की स्वतंत्रता के लिए लड़े थे उनके खिलाफ थे परन्तु वे हार नहीं माने और धीरे धीरे पुरे भारत में सत्याग्रह मशहूर हुआ और लोग उनके साथ हो गए. गाँधी जी भारत के एक महान पथप्रदर्शक थे और उनके कदमो और हमें उनके कदमो पर चलने की कोशिश करनी चाहिए. गाँधी जी सत्य में एहम विश्वास करते थे और हमेशा सत्य का साथ देते थे. उन्होंने कहा है की भले ही हमारे रास्ते में बाधाएं आये हमें हमेशा हौसला रखकर, आत्मविश्वास के साथ सत्य का साथ देते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सही कहा.
ReplyDelete