Sunday, 11 April 2010

ताज महल

मेरा पसंदीदा स्मारक ताज महल है. ताज महल एक समाधि है. यह आगरा में है (आगरा दिल्ली के पास है). ताज महल शाह जहान के द्वारा बनाया गया था. शाह जहान अपनी पत्नी (मुमताज़ महल) के लिए ताज महल को बनाया. दोनों शाह जहान और अपनी पत्नी ताज महल में दफ़न करते हैं.

ताज महल की वास्तुकला बहुत सुन्दर है. ताज बहुत बड़ा है, और चोटी पर एक बड़ा गुंबज है. ताज महल सफेद संगमरमर से बना है. बहुत सुन्दर बगीचे ताज महल के पस हैं. बगीचे में कुछ फव्वारे हैं. जब बाहर में हवा नही है, तब पानी फव्वारे में निश्शब्द है. जब, लोग अपने प्रतिबिम्ब और ताज महल के प्रतिबिम्ब को देख सकते हैं. ताज महल के पस तीन और इमारत भी हैं. ये इमारत लाल पत्थर से बने हैं. ये इमारत शाह जहान के तीन और पत्निया के लिए बनाये गये हैं. उन इमारत के पस एक और इमारत है; यह उसके पसंदीदा नौकर के लिए बनाया गया है. ताज महल की उंचाई ११५ फीट है.

मैने एक बार ताज महल को देखा है. जब मैने ताज को देखा, मै छोटी लड़की थी. मै डरती थी क्योकि आगरा बहुत जनसंकुल और गंदा था. लेकिन, ताज महल बहुत सुन्दर देखा. यहाँ मेरे पिता और माता बहुत फोटो खींचते थे.

1 comment:

  1. अच्छा लिखा है. क्या आप हिन्दी सीख रही/रहे हैं?

    ReplyDelete