Friday, 9 April 2010

मेरी सबसे पसंदीदा इमारत

मेरी सबसे पसंदीदा इमारत एइफ़्फ़्ले तोवेर है। एइफ़्फ़्ले तोवेर बहुत ही खुबसूरत है। यह इमारत निनेतींथ सन्तुरी फ्रांस में बनी थी। वेह ३२४ मेतेर्स ऊँची है। पूरी इमारत इरों से बनी हुई है। यह इमारत दुनिया की सबसे प्रसिद्ध इमारतों में से है। हज़ारों लॉन्ग हर साल फ्रांस आते है इस इमारत को देखने।यह इमारत बहुत होल्ल्य्वूद और बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई जाती है।

इस इमारत को गुस्तावे एफ्फिएल ने १८८९ में बनाया था। यह १८८९ के वर्ल्ड फिर की एंट्रंस अर्च्वय थी। जब एफ्फिएल तोवेर बनी थी, लोगों को पसंद नहीं आई क्योंकि वेह बहुत बड़ी थी। एफ़्फ़िएल तोवेर में तीन मंजिलें हैं । पहली मंजिल पर एक रेस्तौरांत है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर भी रेस्तुरांत और दुकानें हैं। जनुअरी ३, १९८६ में इमारत की ऊँची मंजिल आग में जल गयी। १९५७ में एक नयी मंजिल बनायीं गयी थी। एफ्फिले तोवेर पार ७२ अलग अलग फ्रेंच वैज्ञानिकोँ के नाम छपे हुए हैं। न्यू इयर एवे के दिन पुरे इमारत पार पटके छुते हैं। हर रत एफ्फिएल तोवेर पर बहुत ही साड़ी बिजली के बल्ब जलते हैं इसे से पूरी इमारत चमकने लगती है। मुझे फ्रांस शहर बहुत पसंद है इसलिए मुझे एफ्फिले तोवेर भी अच्छा लगता है। दुनिए में बहुत सी इमारतें हैं लेकिन एफ्फिले तोवेर जैसे इमारत नहीं है।

No comments:

Post a Comment