पिछले साल में रक्षाबंधन २४ अगस्त में था। अौर २४ अगस्त मेरा चचेरा भाई का जन्म दिन है। तो पिछले साल मेरी परिवार ने रक्षाबंधन मनाई अौर मेरा चचेरा भाई का जन्म दिन। उस के पास अपनी बहन की राखी थी क्यों कि वह पेंसिलवेनिया में रहता है लेकिन वह यूनिवर्सटी अफ मिशीगन में पढ़ता है। अौर मेरे चचेरे भाई ने भी एक राखी मेरे पिता के लिये लिया क्यों कि उसकी माँ मेरे पिता की चचेरी बहन है। क्यों कि मेरी बहनें मिशीगन में नहीं रहती हैं, मेरी माँ राखी लगाती हैं। मेरी बहनें राखी भेजती हैं, अौर मैं अौर मेरा भाई पैसे भजते हैं। लेकिन मेरी माँ के भाइयों मिशीगन में रहते हैं, अौर मेरे पिता की दो या तीन बहनें मिशीगन में हैं। तो दोनों अपने भाइयों अौर बहनों के घर में जाते हैं। मैं अौर मेरा भाई अपने साथ हमेशा जाते हैं, लेकिन हमारी राखी मेल से अाती है।
Sunday, 3 April 2011
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन एक बड़ा त्यौहार है। रक्षाबंधन एक कुशी का त्यौयार है। रक्षाबंधन का दूसरा नाम राखी है। रक्षाबंधन सावन महीने में अाती है। रक्षाबंधन भाइयों अौर बहनों के लिये है। रक्षाबंधन में सब बहनें, अपने भाइयों के हाथ पर एक राखी लगातीं हैं। अौर भाई बहनों को पैसे देते हैं। राखी का मतलब है कि बहनों का प्यार है। अौर भाई पैसे देते हैं क्यों कि सब भाई चाहते हैं कि अपने बहनें ठीक रहती हैं, अौर वे हमेशा कुश रहती हैं। अौर बहनें अपने भाइयों को मिठाईयाँ देती हैं क्यों कि वे अपने भाइयों के लिये खाना पकाती हैं आौर इस का मतलब है कि कहनें अपने भाइयों के लिये कुछ भी कर सकती हैं अौर वे कुछ भी करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment