भारत में बहुत गरीबी है. बहुत लोग भारत में रहते है लेकिन अधिकांश लोग गरीब है. कुछ लोग सड़क में रहते है. जब से १९५०, सरकारी और दुसरे ओर्गनिज़तिओन्स गरीबी के लिए मदद करते है. वे कई प्रोग्राम्स शरू करते है. भारत में गरीबी कई समस्या बहुत सालों से है. भारत जब ब्रिटिश राज के नीचे था तोह वह लोग अपना सारा काम भारत के लोगों से कराते थे और उसका सारा फल अपने पास रखते थे. इस करके धीरे धीरे भारत गरीब होता गया. भारत को १९४७ में आज़ादी मिली और तभ भारत कई लगभग पूरी जनता गरीबी में रहती थी. तब से भारत के नेता लोगों को रोजगारी दिलाने पे लगे हैं जिससे की लोगों की गरीबी दूर हो और देश आगे बढे. पिछले ६० साल में भारत की गरीबी कम तोह ज़रूर हो गयी है लेकिन अभी भी आधी से ज्यादा जनता गरीब है और उन के पास खाने पीने के लिए भी पैसे नहीं है. गरीबी में रहने से सिर्फ गरीब ही नहीं बल्कि सभी लोगों पर असर पड़ता है. यह इसलिए क्यूंकि गरीब लोग बीमार पड़ते हैं और उनकी बीमारियाँ सभ जगह फेल जाती हैं. गरीब लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता की वह दोकोटर को देखने जायें और अपने आप को ठीक करा लें . इस करके हर साल पता नहीं कितने गरीब लोग कई बीमारियों के शिकार पड़ते हैं और उन बिमारियों से उनकी बहुत बार मौत भी हो जाती है. भारत में गरीबी हटाने के लिए कई प्रोग्राम शुरू किये गए हैं . यह प्रोग्राम गरीब बचों को मुफ्त में पढ़ाते हैं , उन्हें खाना देते हैं और उनकी और भी बहुत सेवा करते हैं .भारत में आजकल भी बहुत कुछ किया जा रहा है और आशा है की यह बहुत जल्द ठीक हो जाये
Wednesday, 13 April 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment