हल्दी की रसम शादी से एक दिन पहले होती है. इस रसम में दुल्हन और दुल्हे के अंग पर सब रिश्तेदारों मिलके पीसी हुई हल्दी (जिसमे गुलाब-जल और चन्दन भी मिलायी हुई) की पेस्ट लगते हैं (लकिन दुल्हन और दूल्हा अपने आपके घर पर रहते हैं-- वे दोनों शादी से पहले एक दुसरे की शकल नहीं देख सकते). हल्दी का रंग पीला होता है, और कहते हैं की हल्दी लगाने से चेहरे और अंग का रंग सुनेहरा होता है, चन्दन और गुलाब-जल से त्वचा बहुत मुलायम हो जाती है. और दुल्हन/दुल्हे को अपनी शादी में सुन्दर दिखना चाहिए, हैं न? (और एक दुसरे के लिए भी--सुहाग रात के लिए :) )
इस रसम में बहुत नाच-गाना भी होता है-- घर की औरतें मिलकर ढोलक बजाके गाने गाती हैं. हल्दी की पेस्ट लगाने के बाद दुल्हन और दुल्हे को निलया जाता हैं और वे बहुत अच्छे दिखते हैं!
इस रसम में बहुत नाच-गाना भी होता है-- घर की औरतें मिलकर ढोलक बजाके गाने गाती हैं. हल्दी की पेस्ट लगाने के बाद दुल्हन और दुल्हे को निलया जाता हैं और वे बहुत अच्छे दिखते हैं!
No comments:
Post a Comment