Thursday 3 February 2011

मेरा मनपसंद भारतीय लोक नाच

भारत में खुद ही बहुत साड़ी संस्कृतियाँ हैं और यही कारण है की भारत में कई से लोक नाच भी हैं | मेरा सबसे मनपसंद लोक नाच है भंगरा | यह नाच भारत के उत्तरी इलाके में एक पुनजब नाम के राज्य का है | यह नाच हर उत्सव पे किसी न किसी तरीके से किया ही जाता है | चाहे शादी हो या किसी का जनम दिन, चाहे कोई त्यौहार हा या वैसे ही किसी चीज़ की खुशियाँ मनाई जा रही हों यह नाच हर जगह करता हुआ दिखाई दे सकता है | इस नाच को पसंद करने की मेरी कई कारण हैं |
पहला और सबसे बड़ा कारण तो यही है की मैंने अपनी ज़िन्दगी ज़्यादातर पुनजब में ही गुजारी है और अपने बचपन से यह नाच लोगों को करते हुए देख और खुद करते हुए निकली है | इस करके इस नाच से बहुत लगाव है और जहाँ भी किसी तरह की ख़ुशी मनाई जा रही होती है वहां पर अपने दोस्तों के साथ में भंगरा कर रहा होता हूँ | दूसरा कारण ये है की इस नाच को देखते हुए दिल को बहुत ख़ुशी होती है | जब भी यह नाच किया जा रहा होता है तो सभ लोग आस पास के खुश हों जाते हैं और इसे करते हुए बहुत ख़ुशी का माहौल होता है | यह त्यौहार बहुत सालों से पुनजब का मशहूर लोक नाच है और सारे पंजाबी और पुनजब में रहने वाले इस नाच का बहुत सम्मान करते हैं | यह नाच गाँव से लेकर शहर में हर जगह दिखाई देता है | स्कूल के उत्सवो से लेकर राष्ट्रीय त्योहारों में यह नाच किया जाता है | इसी करके यह नाच पंजाबी को ही नहीं लेकिन पूरे भारत को दुनिया में मशहूर कर चूका है | 

No comments:

Post a Comment