Sunday 8 April 2012

Overpopulation

जनसंख्या भारत में एक बढती हुई समस्या है. दुनिया के दस सबसे अधिक आबादी वाले शहरों की सूचि में से दो भारत में हैं- मुंबई और देल्ही. दोनों शहरों में एक करोड़ से भी ज्यादा लोग रहते हैं. बढती जनसंख्या के कारन बहुत समस्याएँ बढती हैं. भूख पहले से ही बड़ी समस्या थी, और क्योंकि जनसंख्या बड़ रही है, खाना और भी मिलने मुश्किल है, और कुछ बच्चे ठीक से नहीं बड़े हो सकते है क्योंकि उनको कुछ विटामिन नहीं मिल रहे हैं. यह हो रहा है क्योंकि फसल धीरे धीरे उग रहे है जब आप तुलना से देखते है कितने बच्चे पैदा हो रहे हैं. पर्याप्त भोजन नहीं है सब के लिए. यह बहुत ही जटिल समस्या है क्योंकि एक कारन ज्यादा जनसंख्या हो सकती है, पर यह गरीबी से भी हो सकती है- अगर पासी नहीं है सब्जियां खरीदने के लिए फिर खाना कसी मिलेगा? पर बढती हुई जनसंख्या गरीबी के भी कारन हो सकती है. और क्योंकि जनता इतनी है, साफ़ पानी भी मुश्किल से मिलता है. डॉक्टर स्वास्थ्य देखभाल ठीख से नहीं कर रहे है या कर नहीं सकते. सब को मालूम है की गरीबी एक बहुत ही बड़ी समस्या है- भारत के एक चौते लोग गरीबी रेखा के नीचे रह रहे है. और गरीबी के कारन कोई लोग इतनी कम तनखा घरों में नहीं रह सकते. सिर्फ मुंबई में कोई पंद्रह मिल्लियन लोग बहार सड़क के कोने पर सोते हैं.  क्योंकि बढती हुई जनसंख्या एक तरीका उसको कम करने की लिए गर्भ निरोधकों  को इस्तेमाल करने चाहिए. बहुत सरे बच्चे भारत में अनाथ है पहले से, और बच्चे इस दुनिया में लेयाने में इस समस्या की कोई मदद नहीं कर रही है. शायद यह समस्या सरकार की बुरी देखबाल के कारन बड़ रही है- बवे क्या क्या कर रहा है यह क्या नहीं कर रहा है इस सम्सस्य को सुधारने? 

No comments:

Post a Comment