भारत में अपराध का उपस्तित बहुत विभिन्न रूप से देखा जाता है, बन्दूक के व्यापार से इंसान का व्यापार, पर कुछ लोगों को सबसे बरी समस्या मादक का व्यापार है. भारत में ज्यादा सामान्य अवैध मादक भंग, चरस, अफीम और हेरोइन है. जैसा बहुत दुसरे देशों में वैसा भारत में भी एक मादक की समस्या है. अवैध मादक का खपत नै घटना नहीं है. जब तक मादक अवैध था तब तक कुछ लोगों को बुरी आदत थी. जैसा मैंने कहा इस समस्या सिर्फ्त भारत की नहीं है पर मादक का व्यापार सार्वभौम है. तो सरे अवैध मादक भारत को कहाँ से आते हैं? बहुत देश जो भारत के सीमे पर स्थित हैं और भारत के नजदीक हैं वे मादक उत्पादन करने के लिए मशुर हैं. पाकिस्तान और अफ्घनिस्तान में बहुत अफीम के खेत हैं और अफीम से हेरोइन बना जाता हैं. थाईलैंड से भी बहुत मादक के रास्ते हैं. भारत में आम तौर पर औरतों के मुकाबले में मादक का प्रयोग आदमियों में ज्यादा बार है. मादक का प्रयोग गरीब लोगों के बिच में ज्यादा सामान्य है. अपने स्थान के कारण, भारत के सीमे से होकर मादक की बरी मात्रा यातायात किया जाता है. मादक की खेती से कई कई बुरे असर हैं. मादक का प्रयोग सेहत को नष्ट करता है. मादक के असर जब मादक उपयोगकर्ता जवान है तब ज़्यादा बुरे हैं. सेहत के असरों के अतिरिक्त दुसरे भी हैं. मादक का प्रयोग परिवार के संरचने को भी नष्ट कर सकता है.
Sunday, 8 April 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment