Sunday 1 April 2012

भारतीय त्यौहार

मैं हिन्दुस्तानी नहीं हूँ इसलिए मुझे कोई मनपसंद भारतीय त्योअहार नहीं है तथापि मुमकिन है की मैं कुछ बात हिन्दुस्तानी त्यौहारों के बारे में बताऊँ. भारतीय त्यौहार के बिक में हिन्दू मुसलमान और इसी भी शामिल हैं.
कुछ प्रसिद्द मेले की भारत में माने जाते हैं दीपावली, ईद, लौसर और होली हैं दीपावली को "रौशनी का त्यौहार" भी कहते हैं. हिन्दू लोगों को दीवाली एक सबसे बड़ा त्यौहार है. यह रौशनी का त्योअहार अक्टोबर और दिसम्बर के बिक में भारत, नेपाल, श्री लंका, सिंगापूर, और दूसरे देशों में भी मनाया जाता है. होली एक और हिन्दू धार्मिक छुट्टी है. इसी छुट्टी रंग का त्यौहार से जाना जाती है और हिन्दू लोगों से मुख्यत भारत, पाकिस्तान, बंगलादेश और नेपाल में मनाई जाती है. आम तौर पर होली सर्दी के अंत पर फेव्रारी या मार्च में मनाई जाती है. होली पर लोग अपनी दुश्मनी भूलते हैं, इस प्रकार से होली सिर्फ रंग का त्यौहार नहीं है पर एक प्रेम का त्यौहार भी. ईद उल-फ़ित्र मुसलमान छुट्टी है की रमादान के अंत पर मनाई जाती है. ईद का मतलब अरबी में "मेला" है. ईद उल फ़ित्र पर मुसलमानों से कई कार्य किये जाते हैं. मुसलमान लोग सुबह को बहुत जल्दी उठकर नहाते हैं. इसके बाद वे मीठा खाना खाते हैं और दिन भर सुख दिखाते हैं, पूजा करते हैं, और परोपकार देते हैं.  

No comments:

Post a Comment