मेरा मनपसंद भारतीय त्यौहार है वैसाखी. वैसाखी एक भारतीय त्यौहार है जो एक पुराना फसल का त्यौहार है. भारत में खेती बहुत पुराने वक़्त से लोगों का आजीविका है. उसी की ख़ुशी में ये त्यौहार मनाया जाता है. फसल के त्यौहार होने के इलावा इस त्यौहार के धार्मिक कारणों भी हैं भारत में. उत्तर भारत में या त्यौहार बहुत बरदे त्यौहार है. सिखों के सब से बरदे त्योहारों में से ये एक त्यौहार है. इस दिन पर सिख खालसा के प्रशिक्षण होने की ख़ुशी मानते हैं. इस दिन पर गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा बना कर सब जनता को बराबर हक़ दिए. इस से कसते सिस्टम को सिख अस्वीकार करते हैं. इस दिन की होर भी बहुत कहानिया हैं. हिन्दू मानते हैं की इस दिन पर देवी गंगा आती है इस लिए सब हिन्दू गंगा में स्नान है और अपने अंदर की "गंदगी" साफ़ करते हैं. इस दिन को बौद्ध लोग भी बहुत शुब मानते हैं. इस दिन पर गौतम बुद्ध ने एक महाबोधि वृक्ष के नीचे निर्वाण हासिल किया था. वाजे जो भी हो ये एक बहुत बरदे धार्मिक और खेती का त्यौहार है भारत में. मेने ये त्यौहार कभी नाहे देखा हुआ भारत में. मैं जब भी भारत जाता था तब ये नहीं आतअ था. मैं उत्तर भारत में जाता हूँ जहाँ ये बहुत मनाया जाता है. लोग बहुत पार्टी और नाच गाना करते हैं. भंगरा बहुत देखने को मिलता है ग्रामीण भारत में. बहुत लोग मंदिरों और गुरुद्वारों में भी जाता हैं भारत में. हम भारत के बाद परेड में जाते हैं और रात को पार्टी करते हैं. यहाँ जादा कुछ नहीं कर सकते लेकिन परेड में बहुत मज़ा आता हैं. इस से वैसाखी और भारत का नाम बरते हैं अमेरिकेन लोगों में. इस से भारतीय जनता जो खाभी भारत नहीं गए उनको भारत के संस्कृति के बारे में पता चलता है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment