Monday, 22 February 2010
गांधीजी
2 अक्टूबर 1869 को भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति का जन्म हुआ. इनका नाम है मोहनदास करमचंद गाँधी. लोग इन्हें "देश के बापु" के नाम से भी याद करते है क्योंकि इन्होने भारत के लिए बहुत कुछ किया. 1915 में गाँधीजी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुए. वहा वह एक वकील थे. साउथ अफ्रीका में उन्होंने हिन्दुस्तानी लोगो की मदद कि. कुछ साल बाद वह वापस लौट आया. भारत की आज़ादी के लिए गांधीजी ने ब्रिटेन के खिलाफ एक आन्दोलन शुरू किया. हिन्दुस्तानी लोगो का साहस बढाया, लेकिन हिंसा के बिना. गांधीजी के लिए एक नया धरा शुरू हुई, सत्याग्रह के नाम से. इस में लोग शांति और अहिंसा के साथ आज़ादी मांगते रहेते. लेकिन 1948 मे उनका मृत्यु हो गया. भारत में लोग महात्मा गाँधी बुलाने लगे. उनके स्मरण में हम हर साल को २ अक्टूबर गाँधी जयंती उत्सव मनानते है. गांधीजी हमेशा सत्य, अहिंसा, और आज़ादी का पालन किया, और हमको इनके नाम से भी ये सिद्धांत याद करना चाहिए.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment