मेरा पसंदीदा लोक नाच भंगरा है. यह लोक नाच मुझे सब्सी अच्छी लगती है कयोंकी इसमें बहुत रंग है और बहुत मजेदार गाने. भंगरा गाने बहुत मस्ती और नाचने वाली है. सबको थोड़ा भंगरा आता है कयोंकी वह सिकाने के लिए आसान है. इसलिए भंगरा पसंद करती हूँ क्योँकी जब सब नाचते है थो और मजा आता है. भंगरा में बहुत जोश से सब नाचते है और हमेशा मुस्काते है. और कोम्पेतितिओन्स में भंगरा करने वाले स्तुन्ट्स करते है जो लोगों को बहुत पसंद है. भंगरा में बहुत प्रोप्स का इस्थामाल होता है और ये प्रोप्स और भी रंग और चमक देते है. में भंगरा नहीं कर सकती पर थोड़ा बहुत सीखी मेरे पूंजाबी दोस्तों से कयोंकी भंगरा पुनजब का लोक नाच है और पूंजाबी लोग अच्छा भंगरा कर पाते है. इस नाच में अक्सर एक पैर पर नाचते है और हाथों को ऊपर नीचे करते है ढोल के साथ. काफी आसान है थोड़ा भंगरा कर ने को पर बहुत कठिन भंगरा अक्सर पंजाबी लोग ही करते है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment