Thursday 4 February 2010

मेरा मनपसंद नाच

मेरा पसंदीदा भारतीय नाच भंगरा है। भंगरा भारत के पुनजब प्रदेश में शुरू हुआ। पुनजब के खेतों में यह नाच किसानों ने करना शुरू किया वेशकी के लिए। किसान जिस तरह कम करते थे उसी तरह नाचते थे। जब भारत और पाकिस्तान अलग हुआ थे कुछ पंजाबी लोग दुसरे हिस्सों में जाकर भंगरा को मशुर कर दिया थे। यह नाच आसान था और मनोरंजक था इसलिए बहुत लोगों ने इस नाच को काफी पसंद किया। पुराने ज़माने में लोग पंजाबी लोकसंगीत पर करते थे। ढोल, एकतार, और चिंता से आवाज़ बनती थी। उसके साथ साथ लोग गाने भी गाते थे। १९८० में बहुत सरे बांड्स उ.क से भंगरा नाच को भंगरा संगीत दिए। ये बांड्स भंगरा को बहुत प्रचलित बनाएं। इसलिए भंगरा इतना मशुर है की हर पार्टी और शादी में यह लोकनाच किया जाता है। भारत के इलावा, पूरी दुनिया में भंगरा नाच होती है। मुझे भंगरा आच्छा लगता है क्योंकि बहुत आसान और मजेदार नाच है। मुझे इसकी ताल भी पसंद है। इमरान खान, गुरदास मन, मलकीत सिंह, और दलेर मेहँदी ने भंगरा को दुनिया में बहुत पोपुलर करें हैं.

No comments:

Post a Comment