Monday, 30 November 2009
थान्क्स्गिविंग
थान्क्स्गिविंग का छूती
थेंक्सगिविंग के बारे में
Sunday, 29 November 2009
मेरा थान्क्स्गिविंग
थेंक्सगिविंग
मेरा थान्क्स्गिविंग
मैं बहुत शुक्रगुजार हूँ की मेरे साथ खूब प्यारे लोग हैं।
- नीना
थान्क्स्गिविंग का छुट्टी
मेरा थान्क्स्गिविंग
हर थान्क्स्गिविंग का गुरुवार पर हम सब दोस्तों मिल कर फूत्बल्ल का एक मैच खेलते है। खेल के बाद सभी एक दोस्त के घर जा कर थान्क्स्गिविंग भोजन करते है।
इस थान्क्स्गिविंग मे कुछ कर नही सका। बुधवार मै नोवी का एक क्लब मे गया। वहा बहुत पुराने दोस्तों मिले। वे सब दुसरे शरेरो से वापिस आए थे। गुरुवार और शुक्रवार मुझ को काम पर जाना पड़ा। जब मुझे कुछ छूट समय मिला तब मै जिम मे कसरत करने गया, हिन्दी पदने की कोशिश की, और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताया। हम मांस नही कहते इस लिए हमने थान्क्स्गिविंग भोजन के लिए कुछ खास नही किया।
मेरे परिवार के साथ "थान्क्स्गिविंग"
मेरा बहुत अच्छा थान्क्स्गिविंग
मेरी परिवार जो अमरीका में है बस मेरी माँ, बाप, और बहन है, तो हम लोग कोई बड़ी तरीका से थान्क्स्गिविंग नहीँ मानाते। लेकिन इस साल हम लोग ने एक बालविहार थान्क्स्गिविंग में गे, जा पर हामारे बहुत दोस्त थे। वहा पर करीब चार-सौ लोग थे। यह अन्न अर्बोर में हुआ था। जो खाना था वहा पर बहुत अलग तरीका का था। दोनों अम्रीका और हिन्दुस्तानी खाना का स्टाइल लिया। वहा पर डोसा मिल रहा था क्रेन्बेर्री छुटने के सात। भूता बना वा वाडा भी था। क्धू का हलवा भी मिल रहा था। वहा बहुत खाना था। मुझे बहुत अच्छा लगा।
यह थान्क्स्गिविंग ब्रेक मुझे बहुत अच्छा लगा क्योँकि मैँ अपने परिवार के सात समय बिता पाई और अच्छा खाना भी बहुत खाया। यह थान्क्स्गिविंग बहुत मज़ेदार था।
मेरा थान्क्स्गिविंग
मैंने थान्क्स्गिविंग अपने परिवार के साथ मनाया। तुर्की, आलू, मत्तार, रोल्स, पुम्प्किन पाई, और बहुत सारे दूसरे खाने हमने खाए। टीवी पर फूत्बल्ल मैच भी देखा। हमने गरीबों को भी खाना खिलाया। थान्क्स्गिविंग में सभी को गरीबों को खाना खिलाना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए।
Friday, 27 November 2009
परिवार और खाना
गुरूवार सवेरे-सवेरे मेरी माँ उठकर "तुर्की" भूनने लगा है । तुर्की पकानी में पाँच घंटे लगता है । हर साल मेरी माँ तुर्की भूनती और "स्तुफ्फिंग" बनाती है। मेरी भाई आलू पकाता और "चीज़ केक" सकता है । अक्सर मैं फूल सलाद बनाती हूँ , लेकिन यह साल ग्रेस ने फल सलाद बनाया । हर साल हमारा पिरवार बहुत किस्म कि "पाईस" सकते हैं । एक बार हमने बारह किस्म कि "पैस" सेके । गुरूवार हमने सात ही किस्म की "पाइस" सेके ।
"thanksgiving" का खाना के लिए चार दोस्तों ने आया हमने कुछ ख़ास नहीं किया सिर्फ साथ-साथ खाना पकाए और उसके बाद खाना खाए । दिन-भर हमने बहस किया लेकिन क्रोध से बहस नहीं किया ।
हर साल मैं बहुत ज्यादा खाती हूँ क्यों कि खाना बहुत बहुत अच्छा लगता है ।
मेरी दादी बहुत बहुत बूढी है । दादी बीमार भी है । बुधवार दादी को जुकाम-खांसी लगा लेकिन दादी को मेहमान चाहिए । इस के लिए हमने दादी की देखभाल किया । दादी बहुत बहुत पतली थी लेकिन मानसिक बहुत आछी लगी । दादी ने तीन घंटे के लिए बात किया और जुटा हुई । इस के लिए मैं बहुत खुशी हुई ।
गुरूवार शाम को मेरी फूफी-फूफा और उनकी बेटी आए उनकी बेटी रही । वह हमारी साथ रविवार तुक रहेगी ।
आज सवेरे को औद्री चला गयी । कल हमारा दोस्त चला जाएगा और रिविवार मेरी दीदी और मैं चला जाएंगी । छुट्टी बहुत तेज़ ही चल रही है ।
आज मैंने कौन-कौन क्लास अगले समेस्टर लेने का निश्चय किया । मेरी माँ ने कहा कि "तुम सारे "अन्थ्रोपलोजी" कि क्लास लेती हो" शायद माँ चाहती है कि मैं विज्ञान क्लास मेरी बेहेनें जैसी लूँ । लेकिन मेरी दिल विज्ञान में नहीं लगती है ।
मेरी लिए "thanksgiving" का मतलब परिवार है । दोस्तों के लिए भी लेकिन अधिकतर परिवार के लिए है। हर साल मैं आधिक शुक्रगुजार मेरा परिवार के लिए हूँ । मेरे सबसे अच्छे भाई-बेहें हैं और सबसी अच्छी माँ है । मुझे बड़ी पार्टियां नहीं अच्छी लगती है । मैं बिल्कुल खुशी हूँ मेरा छोटा परिवार के साथ ।
Thursday, 26 November 2009
मेरा थान्क्स्गिविंग
Thursday, 29 October 2009
मेरी पसंदीदा किताब
Tuesday, 27 October 2009
मन पसंद किताब
Monday, 26 October 2009
मेरी मनपसंद किताब
यह किताब छे छात्रों की है। यूनिवर्सिटी मे एक शिक्षक था, इस शिक्षक पत्ते गिनने सिख चुका था। जवानी मे इस शिक्षक लॉस वेगास जाकर कसीनो की एक खेल मे बहुत पैसा जीता। जब कसीनो को पता हुआ के यह आदमी को पत्ते गिनने आते है तो इस को मर कर हमशा निकल डाला। इस शिक्षक ने यूनिवर्सिटी जा कर छात्रों को खेल सिखाना शुरू किया। लॉस वेगास जा कर छात्रों शिक्षक के लिए बहुत पैसे जीतने लगे। छात्रों की सफलता से बहुत बड़ी समस्याए कड़ी हो गई। छात्रों छात्रों के साथ लड़ने लगे, छात्रों शिक्षक के साथ लड़ने लगे, और कसीनो की पुलिस ही सब के पीछे पड़ गई।
इस किताब को विमान पर पड़ कर मुझ को बहुत कुशी हुई थी। मुझ को लॉस वेगास का बहुत कुछ सिखाया। असे खेल मे इतने पैसे जीतने का सपना मै भी देखने लगा। इसलिए मुझ को इस किताब पसंद हुई। इतने लोग को पसंद हुई के इस किताब की एक फ़िल्म भी बनी।
मेरी मनपसंद किताब
मेरी मनपसंद किताब ऐनिमल लिबरेशिन है. फीटर सिङर यह किताब लिखी. यह किताब जानवर का इलाज के बारे में है. यह किताब कहता है कि लोग शाकाहारी होना चाहिये. यह किताब के बाद मैं शाकाहारी हूँ. यह किताब और तथ्य बहुत रोचक है. मेरी आशा है कि बहुत लोग शाकाहारी होएँ. मैं तीन साल शाकाहारी हूँ.
यह किताब पर्यावरण के बारे में बात करते हैं. अधिक्तर जानवर की दुख के बारे में बात करते हैं. मैं यह किताब पढ़ी क्योंकि मेरी बहन ने मुझ वह दिया. वह शाकाहारी नहीं है, लेकिन वह बहुत शाकाहारी खाना खाती है. मेरा परिवार भी शाकाहारी खाना खाता है. मुझे यह किताब पसंद है क्योंकि मेरी जीवन बदली.
meri pasandidi kitaab
मेरी मनपसंद किताब - ऋजुता
मन पसंद की किताब
Sunday, 25 October 2009
मेरा मन पसंद किताब
शायद आप अपने बच्चें के लिए ख़रीदे। बहुत मज़ा आयेंगे!
मेरी मन पसंद किताब
मेरी पसंदीदा किताब
मेरी मन पसन्द किताब
सुसी स्वर्ग में रती ती। स्वर्ग में, एक "playground" है लेकिन सिर्फ़ एक झूला है। सुसी ने झूला पर बैठकर दुनिया देखा। दिन भर सुसी ने अपना परिवार देखा। उसक परिवार में, एक बहन, माँ, और बाप हैं। सुसी के मृत्यु के बाद, माता-पिता की शादी टूट गया। पिता ने हमेशा के लिए कातिल की खोज की और माता अलग आदमी के साथ रती ती। यूँ ही दस साल हो गया। दो मित्रों को छोड़कर सब मित्र सुसी के बारे में भूल गया।
मुझे इस कहानी को पसन्द है क्योंकि यह कहानी दोनों सुन्दर, रोचक, और दुखी है.
मेरी पसंदीदा किताब
मन पसंद किताब
Saturday, 24 October 2009
मेरी मान पसंद किताब
मेरी मन पसंद किताब
Friday, 23 October 2009
मेरी मन पसंद किताब: दा विन्ची कोड
"विटनेस इन पैलिस्ताइन"
किताब में एक कहानी एक गर्भवती की औरत है । जब उसको लगता है की उसको प्रसूति होने वाली है तो उसके पति ने एक अस्पिताल गाड़ी फोन किया पर जब गाड़ी "चेक पॉइंट" पहुंचायी इजरेली फौजी ने आस्पिताल गाड़ी औरत का घर जाने माना नहीं । औरत ने दो बच्चे प्रसव कराये पर दोनों मर गये । यह किताब बहुत उदास है क्योंकि अभी तक यह झगड़ा चल जाती है ।
लेखका बड़ा दीवार को लेकर लिखती थी । उसने लिखा कि बहुत सारे खेत किसान से अलग करते है। इसलिए किसान नहीं खेती कर सकते है और गुजारा भी नहीं चल जा सकते।
मुझे "विटनेस इन पैलिस्ताइन" पसंद है क्योंकि मुझे राजनीतिशास्त्र को लेकर सीखना पसंद है।
मेरी मन पसंद किताब
पसंदीदा किताब
लेखक ने बहुत अलग सी कहानी लिखा और अगर समय है, सब लोग ने यह किताब को पड़ना चाहिये।
मुझे बहुत पसंद है।
मेरी मन पसंद किताब
Thursday, 22 October 2009
नैंसी द्रव
Wednesday, 21 October 2009
Wednesday, 14 October 2009
Wednesday, 7 October 2009
मेरा मनपसंद शहर
Thursday, 1 October 2009
मेरा मन पसंद शहर
मेरा मनपसंद शहर
Wednesday, 30 September 2009
मेरा मन पसंद शहर
मेरा मन पसंद शहर
मेरा मन पसंद शहर
मेरा पसंदीदा शहर
मेरा मनपसंद शहर न्यू यार्क सिटी है
मेरा मनपसंद शहर न्यू यार्क सिटी है कयोंकि बचपन में, मैंने इस शहर में, मैंने बहुत मज़ा किया था। जब मैंने न्यू यार्क सिटी गयी थी, मैंने सड़क में प्रेत्जेल और फालाफेल खाए थे मेरी बहिन के साथ। मैंने प्रेत्जेलवाला के साथ बात किया और मैंने खहती थी की "मैं कम नमक चाहती हूँ लेखिन और कूछ मुस्तार्ड चाहती हूँ।" मैंने बहुत खुश थी कयोंकि भार से बहुत ठंड था लेखिन मेरा प्रेत्जेल गर्म था।
न्यू यार्क सिटी में, मुझको सुब्वय (रेलगाड़ी) में घूमना पसंद है कयोंकि रेलगाड़ी सस्ती है और मुझको दिलचस्प लोगों को देखना पसुन्द है। जब मेरी उम्र नौं साल थी, मैंने रेलगाड़ी में, दोस्त करना चाहिए था लेखिन मेरी माताजी यह बात को नहीँ पसंद था।
एक बार, पिज्जा का दूकान खाने के बाद, मुझको बाकी पिज्जा था । इसलिए मेरा पिता-जी ने एक गरीब आदमी को बाकी पिज्जा देना। मैं सोचती थी की वह आदमी बहुत खुश था कयोंकि उसको भूक था।
न्यू यार्क सिटी में, मैंने ट्विन तोवेर्स में गयी थी, रात में स्क्य्लिने देखता था, और बारिश में नाचती थी। न्यू यार्क एक तेज़ शहर है। सब लोग बहुत जल्दी से चलते थे और औरतेँ हाई हील जूते पहने थे। मुझको न्यू यार्क सिटी को पसुन्द है कयोंकि यह शहर बहुत बडा है, और इस शहर में, बहुत दिलचस्प लोग है, और मजेदार खाना भी है।
एक दिन, मैं न्यू यार्क में काम करूंगी। मैं हाई हील पहनूंगी और स्क्य्लिने के पास पिज्जा खाऊँगी। खानने के बारे में, रात में, मैं दोस्तों के साथ क्लब में नाचूंगी।
पसंदीदा शहर blog
मेरी पसंदीदा शहर
माय फवोरिते सिटी
सन फ्रांसिस्को मेरा मन पसंद शहर हे
मेरा मनपसंद शहर - ऋजुता
मेरा मन पसंद शहर!
बचपन से मेरा मन पसंद शहर हॉलैंड मिचिगन है। मैं हॉलैंड में पौदा हुआ था। मेरा मन पसंद शहर हॉलैंड है क्यूंकि यह बहुत सुंदर शहर है। सब जगह तुलिप है और वहाँ तुलिप की त्योहार है। त्यौहार में डच नर्तकियों, अच्छा खाना, ताज़ा पेय, और सुंदर फ़ूल है। हॉलैंड में लोग बहुत अच्छा है। इस मेरा मन पसंद शहर है भी क्यूंकि मेरे परिवार हॉलैंड में रहते है। दोनों मामा और उसके परिवार रहेते है। मुझे अपने मामा बहुत पसंद है। हॉलैंड बहुत छोटा और शांत शहर है। हॉलैंड में बहुत सुंदर समुद्रतट है। यह शहर में बहुत लोग नही है लेकिन मेरा मन पसंद शहर है।
मेरा मनपसंद शहर!
मेरा मनपसंद शहर ऐन आर्बर, मिशिगन है। मैं दो-दाई साल ऐन आर्बर में कैम्पस पर रहा है क्योंकि मैं मिशिगन की यूनिवर्सिटी जाता हूँ। मेरा जन्म स्टर्लिंग हईट्स, मिशिगन में हुआ और मुझे वह शहर भी पसंद है। मुझे ऐन आर्बर घूमने पसंद है। जब मैं घूम रहा हूँ तब अक्सर बहुत लोग बाहर सड़क पर हैं। मैं शहर में बहुत दिलचस्प जगह जा सकता हूँ क्योंकि मैं उनके नज़दीक रहता हूँ। शनिवार को मैं बिग हावस (बड़ा घर) जाकर फुटबॉल देख सकता हूँ। मेरा पहला साल यहाँ एक दोर्म के कमरे में मेरे दोस्त के साथ रहता था। मैं सोचता हूँ कि वह अच्छा अनुभव था। मैंने यहाँ नए दोस्तों से मिला है। मैं यहाँ बहुत ज़्यादा नए दोस्तों से मिलना चाहता हूँ!
मेरा पसंदीदा शहर
देत्रोइत मिचिगन
Tuesday, 29 September 2009
मेरा मन पसंद शहर
Monday, 28 September 2009
मेरा मन पसंद शहर
जब मैंने हमारे "टोपिक" पहला देखा, मैंने सिर्फ़ एक शहर के बारे में लिखने चाहते थे - कलकत्ता। जुलाइ में, मैंनेकलकत्ता फिर से गई, परिवार के साथ। मेरे सारे परिवार वहां रहते हैं, तो इस लिए मुझे कलकत्ता बहुत पसंद है। मेरीमाँ खूब खुश थीं जब हमें भारत गई क्योंकि उनकी छे भाई-बहेन बंगाल में रहते हैँ । कलकत्ता एक बड़ा और व्यस्तशहर है, लेकिन बहुत मजेदार भी है। मैं और मेरी बहन बहुत बाज़ार जाती थीं मेरी मौसी के साथ। घर में, हम सब कोखूब बात -चित किया । मेरी सब मौसी ज़बरदस्त खाना पका सकते हैँ तो मैंने खूब मिठाइयॉ खायीं । मैंने चचेरे भाई-बहन के साथ ताश खेली और पतंग उडी । कलकत्ता का मौसम गर्मी था लेकिन हमारे समय वहां बहुत आराम थे ।
- नीना
Sunday, 27 September 2009
वॉशिंगटन डीसी
पहेली तस्वीर में मद्यपान का उत्सव है।
और दूसरी तस्वीर में दो "पंडा भालू"
मेरा मन पसंद शहर वॉशिंगटन डीसी है। डीसी उ.स. की राजधानी है। और डीसी में बहुत सारी सुंदर इमारतें है। मेरे मन पसंद जगह डीसी में "नैचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम" है। बचपन में मेरी छोटी बहन, मेरी माँ और मैं एक साथ डीसी जाती थी। हम हमेशा "नैचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम" जाती थी और बड़ी "रॉक का तमाशा" देखती थी । डीसी में एक अच्छा जीवादि वाटिका और जीवादि वाटिका में दो तिन "पंडा भालू" ।
मैं कभी नहीं "व्हाइट हाउस" में गयी और सिर्फ़ एक बार "एयर एंड स्पेस म्यूज़ियम" गयी ।
बचपन में मेरी छोटी बहन और मैं मद्यपान का उत्सव "नैचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम" के सामने पर जाती थी । आजकल मद्यपान का उत्सव गाया हुआ ।
Friday, 25 September 2009
मेरा पसंदीदा शहर
Wednesday, 23 September 2009
Wednesday, 16 September 2009
मेरी हिन्दी की संगीत का विडियो
वह मेरी मनपसंद हिन्दी की संगीत की विडियो क्योंकि मुझे नृत्य की संगीत बहुत पसंद है।