Sunday 29 November 2009

मेरा थान्क्स्गिविंग

हर साल नवम्बर महिना में, मैं और मेरा परिवार थान्क्स्गिविंग मानते है। मेरा पिताजी कि परिवार के साथ हम ब्रेअक्फ़स्त खाते है और मेरी माँ कि परिवार के साथ दिननेर खाते है। सब लोग वेगितारियन है इसलिए हम लोग तुर्की नहीं खाते है। मेरे पिताजी कि परिवार के साथ हिन्दुस्तानी खाने खाते है। मेरी फूफी और माँ ने पानी पुरी और भेल पकाया और मैं और मेरी बहिन ने गुलाब जामुन और आम कि लस्सी बनाया। मेरे माँ कि परिवार के साथ हम अमेरिकां खाने खाते है. मैं और मेरी मौसी लासनिया पकाई और मेरी मामी ने गार्लिक बरेअद और सलाद बनाया। मेरी दो चोट्टी बहिनों ने पुम्प्किन और पेकां पीय पकाया। खाने के बाद मैं सब लोग बसेमेंट मैं बैठकर दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे देखा।

No comments:

Post a Comment