मेरी मन पसंद किताब "बिन्दिस एंड ब्रिदेस" है। लेखक निशा मिन्हास है। यह किताब की मैन कैरेक्टर का नाम ज़र्लीना शंकरहै। ज़र्लीना और उसकी परिवार ब्रिटेन में रहते है। ज़र्लीना और उसकी बहेन के पास एक साडी की दुकान है। दुकान बहुत सफल है और ज़र्लीना बहुत खुश है क्युकिं उसकी तलाक ख़तम हो गया। जब ज़र्लीना घर गई तब उसकी माँ बाप नाराज़ होगया क्युकिं उसकी पास पति नहीं है। में इस किताब को इतनी पसंद करती हूँ क्युकिं ज़र्लीना मुझे अपनी मसि की याद दिलाती है। मेरी मसि भी दिवोर्से है और मेरा दादा और दादी को उसे समझ नहीं करते है। किताब की एंड में ज़र्लीना उन्हें समझ में बनते है और सब लोग खुश है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment