Friday 23 October 2009

"विटनेस इन पैलिस्ताइन"

मेरी मन पसंद किताब "विटनेस इन पैलिस्ताइन" है। लेखका अन्ना बल्त्जेर है। यह कहानी कथेतर साहित्य है, कहानी इज़राइल का "आक्युपेशन" फ़िलिस्तीन पर है । लेखका फ़िलिस्तीन जाकर एक छोटी फ़िलिस्तीन का गाँव में रहती थी । लेखका किसान के साथ खेत को लेकर बात करती थी और बुहत सारे विरोध जाहती थी।
किताब में एक कहानी एक गर्भवती की औरत है । जब उसको लगता है की उसको प्रसूति होने वाली है तो उसके पति ने एक अस्पिताल गाड़ी फोन किया पर जब गाड़ी "चेक पॉइंट" पहुंचायी इजरेली फौजी ने आस्पिताल गाड़ी औरत का घर जाने माना नहीं । औरत ने दो बच्चे प्रसव कराये पर दोनों मर गये । यह किताब बहुत उदास है क्योंकि अभी तक यह झगड़ा चल जाती है ।
लेखका बड़ा दीवार को लेकर लिखती थी । उसने लिखा कि बहुत सारे खेत किसान से अलग करते है। इसलिए किसान नहीं खेती कर सकते है और गुजारा भी नहीं चल जा सकते।
मुझे "विटनेस इन पैलिस्ताइन" पसंद है क्योंकि मुझे राजनीतिशास्त्र को लेकर सीखना पसंद है।

No comments:

Post a Comment