Friday, 23 October 2009

मेरी मन पसंद किताब

मेरी मन पसंद किताब "On the Road" है। इसका लेखक जैक केरौअक है। मैने ये किताब iiपहली बार पढ़ी थी जब मैं पन्दरा साल की थी। मुझे ये किताब अपना अंग्रेज़ी क्लास की लिए पढ़ना था। बहुत अच्छी किताब है। ये किताब की कहानी है; जो लेखक है, उसे कैलिफोर्निया जाना है तो वह एक किताब लिख सकता है। वह एक आदमी से मिलता है, जो हमेशा घूमता रहेता है। तो उन दोनों की दोस्ती हो जाती है। लेखक घूम फिर के बहुत जागे पहुच जाता है। वह डेनवर, कैलिफोर्निया, न्यू यार्क, और मेक्सिको भी चला गया। यह किताब में है जिन सब लोग से लेखक मिला और उनके कहनिया। इस किताब के वेजै से, १९५० के करीब "beatnick generation" शरू हूआ अमेरिका में। मुझे लगते है की सब लोग को ये किताब एक बार पढ़्ना चाहिए।

No comments:

Post a Comment