Wednesday, 15 September 2010
क्रिस्टल राणा
मेरा नाम क्रिस्टल है। मैं सोफ़ोमोर हूँ और बिओलोजी मेजोर हूँ। मैं ट्रॉय से हूँ और मेरा परिवार गुजराती है। मैं ट्रॉय में रहती हूँ लेकिन मेरा जन्म बुफालो, न्यू योर्क में हुआ। भारात में, मेरा पूरा परिवार अहमदाबाद से है। मेरा एक छोटा भाई है। उसका नाम वरुण है और चौदह साल का है। मेरे पास एक कुट्टी भी है और उसका नाम जेसी है। मुझे पढ़ना, सोकर, और पिआनो बजाना पसंद है। मैं हिंदी सीखती हूँ क्यों की मैं भारात की भाषा बोलना चाहती हूँ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment