Wednesday, 15 September 2010

एमी के बारे में

मेरा नाम एमी है। मैं वेस्ट ब्लूमफील्ड से है। लेकिन अब मैं एन अर्बोर में रहती हूँ। मेरे परिवार में तीन लोग है - मेरे पापा और मेरी माँ और मैं। मैं दो साल से हिंदी सीख रही हूँ। मुझे यहूदी भाषा भी आती है। मुझ को नाचना बहुत पसंद है और मैं पढ़ना भी पसंद करती हूँ। मैं उनिवेर्सित्य ऑफ़ मिचिगन में पढ़ती हूँ। मैं बायोलोग्य लैब में काम करती हूँ.

No comments:

Post a Comment