Monday, 23 January 2012

Lal Kila

मैं लाल किला देखना चाहती हूँ. लाल किला डेल्ही में हैं. मुग़ल बध्शः ने १६४८ में ये किला बनाया था, और कुछ बध्षाओं ने यहाँ घर भी बसाया था. लाल किला लाल ईंटों से बनाया हुआ है, इस लिए वह लाल दीखता हैं. शाह जहाँ ने महेल उनके राजधानी (शाहजहानाबाद-- अभी पुराणी दिल्ली हैं) के लिए बनाया था,  और ये यमुना नदी पर हैं. 


आज हर साल बहुत लोग कीले देखने आते हैं-- ये पुराणी दिल्ली का सबसे बड़ा स्मारक हे. हर साल १५ अगस्त को भारत के राष्ट्रपती लाल किले से घोषणा करतें हैं.  किले के आस पास बहुत बजारे भी हैं जहाँ आभूषण और शिल्प मिलते है. मैंने सुना है की औरतों के लिए अच्छे कड़े भी मिलतें हैं इन बाजारों में. मेरी मसि ने बताया था की यहाँ के चप्पल बहुत सुन्दर होतें है, और पेहेन्ने पर लगता है कि पेहेन्नेवाला मुग़ल के समय से हैं-- में कुछ ऐसे चप्पल खरीदना चाहती हूँ, लाल किला जाने से पहले-- थकी में मुह्घलो जैसे किले कि चन्न मरू. 



No comments:

Post a Comment