कैरी तोवन, अन अबोर
१७थ जून २००९
प्रिय सहेली,
तुम्हारा पात्र पढ़कर मुझको बहुत खुशी हूँई. मुझे आशा है कि तुम्हारी दुसरे परीक्षा भी अच्छी होगी.
१७थ जून २००९
प्रिय सहेली,
तुम्हारा पात्र पढ़कर मुझको बहुत खुशी हूँई. मुझे आशा है कि तुम्हारी दुसरे परीक्षा भी अच्छी होगी.
तुम ने कहा था तुमको एक यात्रा पर जाना चाहिए. यह आप का बहुत अच्छा विचार परीक्षा के बाद का यात्रा
पर जाने है.
तुम कब जा रही हो? दिसम्बर या जनवरी में ? मैं शोची हूँ तुमको चेन्नई जाना चाहिए. चेन्नई एक बहुत सुंदर
शहर है.
चेन्नई का दूसरा नाम कोल्लीवोद है तमिल फिल्म की इन्दुस्ट्री की वजह से है. और दिसम्बर में एक बहुत बड़ा भारतानादुयम त्यौहार भी है.
मुझे पता है कि तुमको भारतानादुयम बहुत पसंद है. तुम अपने चचेरी बहन के साथ रह शकती हो. बह चेन्नई में रहती है. हाँ?
और यात्रा. कॉम पर तुम्हे सस्ती टिकट मिल सकती है. लेकिन याद रखना कि तुम जलदी बीमार हो जाती हो . तुम अपने इसलिए साथ कुछ कलोरीं की गोलियां लेकर जाना. सामान का ध्यान रखनी. मारत में बहुत चेरियों भी होती हैं. अपने साथ ज्यादा नकदी मट लेकर नहीं जाना. मुझे याद है पिछाली बार क्या हुआ थी.
मुझको आशा है कि तुम बहुत यात्रा अच्छी होगी.
बहुत प्रेम के साथ तुम्हारी शहेली,
मौनिका
No comments:
Post a Comment