मुझे भारत जाने का मन हमेशा करता था, और पिछले साल मैं अपने पिता जी और बहन के साथ गया | मैंने बहुत सारे जगह देखा, लेकिन दो हफ्ते में सब कुछ नहीं देख सका | मुझे गोवा जाने का बहुत मन करता है, और मैंने सुना है के वह एक बहुत ही खूबसूरत जगह है | इसलिए, मैंने फैसला कर लिया के जब मैं अगली बार जाऊँगा, मैं और वक़्त बिताऊंगा | जब मैं भारत गया, हम गर्मियों में गए, क्यूंकि मेरे पिता जी की छुट्टियाँ सिर्फ उस समय मिल सकते थे | मुझे इतनी गर्मी की आदत नहीं थी, और मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगा | हम ज्यादा जगह नहीं गए, क्यूंकि बहुत गर्मी था | इसलिए हमने बहुत सारे शौपिंग माल्स देखे, और बाकी सब रह गया | जब अगली बार जाऊँगा, मैं सर्दियों में जाऊँगा और बहुत सारे जगह, जैसे मुंबई, शिमला, और गुडगाँव, देखूंगा | मुझे इन जगह के बारे में ज्यादा नहीं पता, लेकिन मैं यह जगह ज़रूर देखना चाहता हूँ | मैंने सुना है के गोवा में बीचिस बहुत सुन्दर होते हैं, तो मैं एक बोट राईड पर जाना चाहता हूँ, और पानी में तैरना चाहता हूँ | मैं गुडगाँव देखना चाहता हूँ क्यूंकि मैंने सुना है के वह एक बहुत ही सुन्दर और साफ शहर है, और मैंने गाड़ी से देखा था जब हम आगरा जा रहे थे | मुझे भारत बहुत पसंद है, और इसलिए मैं दुबारा जाना चाहता हूँ, और मुझे पता है के इस बार बहुत माजा आएगा |
Tuesday, 27 September 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनुज तुम को जयपुर, आगरा, और दिल्ली भी जाना चाहिए. वे बहुत सुंदर और साफ शहर हैं. (देखा मैंने क्या किया?)
ReplyDeleteहाँ आकाश, मैंने जयपुर, आगरा और दिल्ली देखा था जब मैं गया था, लेकिन मुझे इस बात की अफ़सोस हुई के मैं सिर्फ यह शहर देख पाया | और मैंने नहीं देखा, आपने क्या किया?
ReplyDelete