मैं एक दिन विम्बलडन जाना चाहती हूँ | विम्बलडन लंडन में है | वहा दुनिया में सब से बड़ी टेनिस की बराबरी होती है | विम्बलडन मैं टेनिस खेलने वाले घास का मैदान पर खेलते हैं | यह अमेरिका से अलग है, क्यों कि हम यहाँ पत्थर की मैदान पर टेनिस खेलते हैं | कई और देशों में लोगों मिट्टी की मैदान पर टेनिस भी खेलते हैं | मैं ने इस साल नू योर्क में एक दूसरी टेनिस की बराबरी देखी और मुझे बहुत मज़ा आया था | वह बराबरी का नाम यु.एस. ओपन था | मैं टेनिस का कोर्ट से बहुत दूर बैठी थी और टेनिस खेलने वाले बहुत छोटे लगते थे लेकिन फिर भी मुझ को बहुत देखने के लिए मिला | वहा हज़ारों लोगों टेनिस देखने के लिए बैठे थे, और विम्बलडन में ज्यादा लोग होते हैं | जिस आदमी विम्बलडन में जीतेगा, वो दुनिया में सब से अच्छा बन जाता है | जब लोगों वह आदमी का नाम लिखते है, तो नाम से पहले "एक" लिखते है | रोजर फेडरर एक मशहूर आदमी है क्यों कि वह टेनिस बहुत सोच समजकर और ताकत से खेलता है | वह मेरा मनपसंद टेनिस खेलते हुए आदमी है | उस ने कई बार विम्बलडन में जीता है | वह हर साल विम्बलडन जाता है, इस लिए में उसको खेलते देखने के लिए मैं भी विम्बलडन जाना चाहती हूँ | मैं विम्बलडन में बहुत तस्वीरें खींचूँगी | जब में जाऊं, तो मैं अपनी बहन को भी साथ लौंगी | उस को टेनिस का भी शौक है |
Wednesday, 28 September 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मुझे भी टेनिस का खेलने का बहुत शौक है | जब मैं लन्दन गया था, मैं वहाँ टेनिस नहीं देख सका | लेकिन, में वहाँ का मशहूर " लन्दन अई " देखा था | और वहाँ का " बिग बेन " भी देखा | हम वहाँ आधा गनटा टहरे क्योंकि हमको बिग बेन का आवाज़ सुनना था | मुज्हे भी पसंद है की में लन्दन या न्यू योर्क जाके एक टेनिस मैच देखू और न्यू योर्क का बहुर सरे जगाये भी देखू |
ReplyDelete