Monday, 22 March 2010
गुजरती शादी से मेहँदी
गुजराती शादी से दो दिन पहले मेहँदी की रात है. दुल्हन की बहेन मेहँदी की योजना करे और मेहँदी पार्टी भी उसका घर में है. मेहँदी पार्टी में पहले दुल्हन की परिवार आये और पूजा रखे. पूजा के बाद एक संगीतकार गीत गाये और एक मेहँदी कलाकार दुल्हन की मेहँदी शुरू करे. उसके बाद दूल्हा का परिवार आये और दुल्हन की परिवार उसको दरवाज़ा पर मिलने जाइए. इस समय के दोअरान में मेहँदी कलाकार दुल्हन को सलाह देती है. दूल्हा का परिवार मिलने के बाद दूल्हा दुल्हन के पास बेठे और दुल्हन को खाने देते है. इस समय पर सब लोग खाने खाते है और दुल्हन और दूल्हा का परिवार में नाने बच्चे नाचते है. खाने के बाद सब औरत कतार में रहते है और पांच, छे मेहँदी कलाकार मेहँदी लगाते है. पुरानी विश्वास कहते है कि मेहँदी पार्टी के बाद जब तक शादी के दिन दुल्हन घर से नहीं निकल सकती. विश्वास भी कहते है कि जब दुल्हन कि मेहँदी हाथ पर रहते, तब दूल्हा का घर में कोई काम नै कर सकती.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment