श्री अमिताभ बचंजी अलाहबाद में पैदा हुए थे. उनके पापा एक बहुत बड़े कवि थे. अमिताभ बचन भारत के सबसे सम्मानित अभिनेता हैं. उन्होंने १९७०'s और १९८०'स में लोकप्रियता हासिल की. उनकी एक प्रसिद्ध फिल्म "ज़ंजीर" थी, जिसके कारण उनको "फिल्म्फारे नोमिनातिओं" मिला-- सबसे अच्छे साधक के लिए. इससे पहले बचनजी ने फिल्मो में "रोमांटिक" रोल्स किये थे, लेकिन "ज़ंजीर" में वे ऑफिसर "इंस्पेक्टर
विजय खन्ना" बने. इस फिल्म के बाद वे बॉलीवुड में बहुत सारी अप्रसन्न रोल्स किये-- और कहीं बार वे फिल्मों में गुंडे के रोल्स किये.
१९७०'स से लेकर आज थक उन्होंने बहुत सरे फिल्मों में काम किया हैं. अभी उनका उम्र ६९ हैं, और अभी भी काफी फिल्मों में आते हैं! १९७०'स में
उनकी शादी एक्ट्रेस जाया बहधुरी से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं, अभिषेक और स्वेता. अभिषेक भी बहुत बड़ा अभिनेता हैं और कलाकार भी.
वह उपने पापा का कमाया हुआ नाम ज़रूर आगे बढ़ाएगा फिल्म इन्दुस्ट्री में.
No comments:
Post a Comment